Banner Maker App में बैनर कैसे बनाएं?

Join Telegram Channel

यदि दोस्तों आप एक ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जिसमें आप यात्रा, शादी, शिक्षा, फोटोग्राफी, गेम, मेडिकल, बिजनेस, त्यौहार, ब्यूटी, खाना और वस्त्र के बैनर बना सकते हैं इस ऐप में बहुत सी कैटेगरी मिलती है जिसकी मदद से आप अच्छे-अच्छे बैनर बना सकते हैं और इस ऐप का नाम Banner Maker App है। यह ऐप आपको कहां मिलेगा यह जानकारी हम इस पोस्ट में देने वाले है।

Banner Maker App क्या है? 

जैसा कि आपको पता है बैनर ऐप, बैनर बनाने वाला ऐप है जिसमें आप त्यौहार, फूड और एडवर्टाइजमेंट से संबंधित बैनर बना सकते हैं इसलिए इस ऐप को बैनर मेकर ऐप के नाम से जाना जाता है। यदि दोस्तों आपको रियल टाइम त्यौहार से संबंधित बैनर बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप इस पोस्ट को देख सकते है।

Banner Maker App में बैनर कैसे बनाएं?

इस ऐप में आप दो तरीके से बैनर बना सकते हैं पहला अपना खुद का और दूसरा बना बनाए बैनर को एडिट करके,

सबसे पहले आपको इस ऐप में कैटेगरी का चयन करना है उसके बाद बैनर को सेलेक्ट कीजिए और एडिट कीजिए।

Banner Maker App

मान लीजिए कि मैंने कोई बैनर सिलेक्ट किया है अब मैं उसे एडिट करना चाहता हूं अब मेरे सामने नीचे ढेर सारे ऑप्शन आ जाते हैं जैसे फोटो, टेक्स्ट, आकार और ग्राफिक आदि।

यदि मैं बैनर पर कुछ लिखना चाहता हूं तो मैं टेक्स्ट ऑप्शन का चयन करूंगा, जैसा कि आपको फोटो में दिखाई दे रहा है मैंने अपनी वेबसाइट का नाम लिखा है।

See also  Mast App से Status वीडियो कैसे बनाएं?

मान लीजिए कि मुझे इस बैनर का बैकग्राउंड अच्छा नहीं लगा तो मैं एड बैकग्राउंड पर क्लिक करूंगा। इस प्रकार इस ऐप में ढेर सारे ऑप्शन है जिसका उपयोग कर आप अच्छे से अच्छा बैनर बना सकते है।

निष्कर्ष

जैसा कि आपको पता है यह ऐप दिखने में साधारण है परंतु वे सब बैनर आपको मिल जाते हैं जो आप उपयोग करना चाहते है। यदि आपको बैनर बनाने का बिल्कुल आईडिया नहीं है तब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप इस ऐप को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है।

Share Post

Leave a comment