Chamet Apk कैसे इस्तेमाल करें और पाये 1k Free Diamonds

Join Telegram Channel

Chamet Apk एक कमाल का ऐप है जिसमें आप देश – विदेश में रहने वाले लोगों से लाइव बात कर सकते हैं और लाइव आकर पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप अपने दोस्तों के साथ लाइव वीडियो कॉल करने में इच्छुक है तब आप Chamet Apk का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइव चैट करने से आपको बीन्स और Chamet Free Diamonds मिलते हैं डायमंड का इस्तेमाल आप लाइव चैट और बीन्स का पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं तो आज हम इस लेख में जानेंगे कि Chamet App क्या हैं

Chamet App क्या है?

चामेट एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से लोग आपस में लाइव चैट करते हैं। चैट करने पर उनको बीन्स मिलते हैं जो रोजाना डॉलर के रूप में बदल जाते हैं। 10k बीन्स का $1 बनता है इस ऐप में 30 लेवल होती हैं जैसे-जैसे आपकी लेवल बढती हैं तब आपके बीन्स भी बढ़ने लगते हैं। पहली लेवल में आपको एक मिनट चैट के लिए 1200 बीन्स मिलते हैं और नौवीं लेवल में आप एक मिनट चैट के लिए 6k बीन्स भी ले सकते हैं। वह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना लेना चाहते हैं।

Chamet App में Sign up कैसे करें?

  • सबसे पहले Chamet Apk को ओपन कीजिए।
  • अब स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आप gender सिलेक्ट कीजिए।
  • उसके बाद अपना जन्मदिन डालिए।
  • आखिर में आपको अपना फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो डालनी हैं।

Chamet App कैसे इस्तेमाल करें? 

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि लव चैट करने पर आपको बीन्स मिलते हैं बीन्स अपने आप पैसों में बदल जाते हैं इसलिए कोई भी व्यक्ति इस ऐप में फ्री में लाइव चैट क्यों करना चाहेगा, इसलिए बीन्स इस ऐप में पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया हैं।

बस आपको इस ऐप में लाइव चैट करना, वॉइस कॉल करना और ग्रुप जॉइन होना हैं। मान लीजिए कि आप लाइव चैट करते हैं और आपके लाइव चैट में लोग आते हैं वे लोग आपको बीन्स और गिफ्ट देते हैं।

Check In 

आप इस ऐप में रोजाना चेक इन कर सकते हैं चेक इन करने पर आपको स्टार कॉइन मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप वीडियो कॉल करने के लिए और अपने लेवल बढ़ाने के लिए कर सकते हैं यानी आपकी लेवल जितनी ज्यादा बढ़ेगी उतनी ही आपकी अर्निंग भी बढ़ेगी।

Invite Friend

यदि आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तब आपको 5 कार्ड दिए जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप 5 बार वीडियो कॉल करने के लिए कर सकते हैं।

See also  Photo Resizer ऐप में फोटो रीसाइज़र कैसे करें?

My Earning

इस ऑप्शन में आपको अपनी कमाई दिखाई देती है यह कमाई तभी होती है जब आप लाइव चैट और वीडियो कॉलिंग करते हैं यानी कमाई आपकी डॉलर में होती हैं। लाइव चैट के दौरान लोग आपको बीन्स देते हैं 10 हजार बीन्स का 1 डॉलर बनता है इस कमाई गई रकम को आप अपने बैंक के द्वारा ले सकते हैं।

Chamet App से पैसे कैसे कमाएं?

यदि आप लड़की है तो आप इस ऐप से आसानी से पैसे कमा सकती हैं बस आपको इस ऐप में अकाउंट खोलना है और लाइव चैट करना हैं। यदि आप लड़के हैं तब आपके लिए कुछ अलग तरीका हैं।

लड़कों को पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एजेंसी खोलनी पड़ती है और उस एजेंसी में जो लोग जुड़ते हैं उसका कुछ कमीशन आपको मिलता हैं। लड़कियां सीधा पैसा कमा सकती हैं उनको एजेंसी खोलने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

यदि लड़के अपनी खुद की एजेंसी खोलना चाहते हैं तब आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं क्योंकि एजेंसी खोलने का लिंक वही पर दिया जाता हैं।

नीचे तस्वीर में दिखाया गया है कि आपको एजेंसी खोलने के लिए किन तरीकों का पालन करना है जैसे फोन नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड आदि। ऐसा नहीं है कि आप एजेंसी खोलकर ही पैसा कमा सकते हैं। आप बिना एजेंसी के भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको लेवल पार करनी पड़ती हैं।

Chamet Apk

Chamet App में फ्री वीडियो कॉल कैसे करें?

Chamet Apk में फ्री वीडियो कॉल करने के लिए आपको टास्क कंप्लीट करने होते हैं यदि आप सफलतापूर्वक दिए गए टास्क को पूरा कर लेते हैं तब आपको फ्री में वीडियो कॉल करने के लिए कार्ड दिए जाते हैं।

Chamet Apk

यदि दोस्तों आप इस ऐप में अपने दोस्त को इनवाइट करते हैं तब आपको फ्री में पांच कार्ड दिए जाते हैं यानी आप 5 बार किसी को वीडियो कॉल कर सकते हैं लेकिन वह कार्ड आपको सिर्फ 5 दिन के लिए दिए जाते हैं 5 दिन के बाद वह कार्ड समाप्त हो जाते हैं यानी आपको 5 दिन के अंदर उन कार्ड का उपयोग करना हैं।

Chamet App में 1k Free Diamonds कैसे प्राप्त करें?

Chamet Free Diamonds प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको माय बैलेंस पर क्लिक करना है अब आपको ऊपर टॉप फ्री ऑफर का ऑप्शन दिखाई देता हैं उस पर क्लिक करना हैं।

Chamet free diamond

अब यहां पर आपके सामने ढेर सारे ऐप दिखाई देते हैं इन एप्स का इस्तेमाल कर आप ढेर सारे फ्री में डायमंड इकट्ठा कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों जब बात Chamet Apk की आती है तब लोग Chamet Apk का इस्तेमाल वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करने के लिए करते हैं। हालांकि वॉइस कॉल और वीडियो कॉल तो आप व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं लेकिन चामेट ऐप का उपयोग करके आप विदेश में रहने वाले लोगों से लाइव बात कर सकते हैं अब आप पुरी तरह से जान चुके हैं कि Chamet App क्या हैं। और इसमें Chamet Free Diamonds कैसे प्राप्त करें

Share Post

Leave a comment