Explurger App क्या है इन हिन्दी और इससे पैसे कैसे कमाये

Explurger App क्या है इन हिन्दी – आज के वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अपना बहुत सारा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने में बिताती है ताकि वह पॉपुलर हो सके और उस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमा सके,

अब भारतीय सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के पास कोई ऐसा ऐप नहीं है जिस पर वह शॉर्ट वीडियो बना सके, लेकिन एक ऐसा ऐप लॉन्च हुआ है जिस पर आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।

उस ऐप को भारतीय अभिनेता Sonu Sood के द्वारा लांच किया गया है चलिए दोस्त अब हम जान लेते हैं कि Explurger App kya Hai In Hindi

Explurger App क्या है इन हिन्दी? 

एक्सप्लोजर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप है जिस पर आप फोटो, स्टोरी और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। यहां पर आप कुछ भी लिखकर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। आप जितना अधिक इस ऐप का उपयोग करेंगे, आपको उतने अधिक पुरस्कार और कूपन मिलेंगे जिनका उपयोग आप शॉपिंग साइट पर खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं।

यदि आप एक यात्री हैं तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह आपकी यात्रा को आसान बनाने में बहुत मदद करेगा जैसे शहर और देश की गिनती, कि आप कब और कहां गए थे।

Explurger App Review

App Name : Explurger, New – Age Social App

Category : Social

Company : Explurger

Ratings : 4.2✯

Explurger App में साइन अप कैसे करें? 

  1. सबसे पहले फोन नंबर या ईमेल एड्रेस डालिए।
  2. अब एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।
  3. उसके बाद अगले पेज में अपना नाम डालिए।
  4. फिर अगले पेज में आपको जन्मदिन, जेंडर और शहर नाम डालना है।
  5. अब pravicy policy को स्वीकार करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

फिर आपके फोन पर एक OTP आएगी जिससे डालने के बाद आपका Explurger App में अकाउंट बन जाता है।

Explurger App में लाॅग इन कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर डालना है।
  • अब अपना पासवर्ड डालना है।
  • फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप Explurger App में सफलतापूर्ण लॉगिन हो चुके है।

Explurger App में प्रोफाइल Edit कैसे करे? 

सर्वप्रथम आपको प्रोफाइल आइकॉन और उसके बाद View प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एडिट प्रोफाइल का बटन दिखाई देता है जिस पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपनी गैलरी में से बैकग्राउंड इमेज को चुनना है और फिर प्रोफाइल इमेज को चुनना है।

अब यहां आपकी सारी जानकारी भरी जा चुकी है केवल दो खाली स्थान बायो और ईमेल एड्रेस को छोड़कर, यहाँ पर आपको जानकारी भरनी है। यदि आप चाहें तो अपने अकाउंट को बिजनेस में भी बदल सकते हैं इस तरीके से आप एक्सप्लोजर ऐप में अपनी प्रोफाइल एडिट कर सकते है।

Explurger App कैसे चलाते हैं? 

दोस्तों जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाते हैं ठीक उसी प्रकार से आप एक्सप्लोजर ऐप को भी चला सकते है। लेकिन अब हम आपको एक्सप्लोजर ऐप के कुछ ऐसे फिचर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें समझना थोड़ा कठिन है।

 Explurger App क्या है इन हिन्दी

स्वचालित यात्रा वृतांत

दोस्तों जब आप प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने एक Automatic Travelogue विकल्प दिखाई देता है यह विकल्प आपको आपकी यात्रा के बारे में जानकारी देता है कि आप कब और कहां गए थे।

जब आप एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं तब उसकी जानकारी देता है। इतना ही नहीं, जब आप गांव से गांव की यात्रा करते हैं तब भी यह ऐप जानकारी देता है।

एक्सप्लोर शहर  

जब आप Explore Your City पर क्लिक करते हैं तब आपसे आपके लोकेशन की परमिशन मांगेगा, उसके बाद आपको आपके आसपास क्षेत्र के लोग की प्रोफाइल बताया। जिसे आप फॉलो करके मित्र बना सकते है।

एक्सप्लोर होटल

Explore Hotels को देखकर आपको पता चल गया होगा कि इसका इस्तेमाल होटलों को खोजने के लिए किया जाता है। जब आप Explore Hotels पर क्लिक करते हैं तब आपको शहर, चेक इन तारीख, चेक आउट तारीख और अतिथि की संख्या डालनी है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।

इतना करने के बाद आपके सामने होटलों की लिस्ट आ जाएगी की होटल का किराया कितना है।

लोकप्रिय स्थान

जब Popular Places बटन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपको एक लाइन दिखाई देती है उसे लाइन को आप छोटा बड़ा कर सकते है। इसका मतलब है कि आप इस लाइन का इस्तेमाल करके अपने आसपास के पॉपुलर स्थान खोज सकते हैं जो यात्रा करने के लिए अच्छे है।

Explurger App में कंटेंट पोस्ट कैसे करें ? 

Explurger App में कंटेंट पोस्ट करने के लिए आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको वीडियो और फोटो अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप अपनी गैलरी में से वीडियो और फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं और पोस्ट कर सकते है।

इतना ही नहीं, आप फोटो और वीडियो भी एडिट कर सकते हैं जैसे इमोजी, टेक्स्ट भी लगा सकते है।

Explurger App से पैसे कैसे कमाए? 

दोस्तों वर्तमान समय में Explurger App में ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप प्रत्यक्ष पैसे कमा सकते है। यदि भविष्य में इस ऐप पर पैसे कमाने का प्रत्यक्ष तरीका आता है तब हम आपको बता देंगे, लेकिन आप इस ऐप का इस्तेमाल करके साधारण तरीके से पैसे कमाने सकते है।

#1 कंटेंट पोस्ट करके

आप इस ऐप पर कंटेंट अपलोड करके पुरस्कार बटोर सकते हैं जिससे आप खरीदारी करते समय विशेष छूट पा सकते है। यानी आप जितना अधिक समय इस ऐप पर व्यतीत करते हैं उतने अधिक आपको पुरस्कार मिलते है।

#2 ऐप रेफर करके

दोस्तों आप इस ऐप से रेफर करके तो पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन आपके पास कोई ऐसा ऐप होगा जिसे रेफर करके आप पैसे कमा सकते है। बस आपको इस ऐप पर अपनी ऑडियंस बनानी है और उसका फायदा उठाना है। आपकी जितनी अधिक ऑडियंस होगी आप उतना अधिक ऐप को रेफर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है।

#3 एफिलिएट मार्केटिंग करके

जब आपके पास पांच हजार फॉलोअर्स हो जाते है तब आपको किसी ऐसी एफिलिएट साइट में ज्वाइन होना है जो आपको अच्छा कमीशन देती हो, उसके बाद आपको इस ऐप पर अपने फॉलोअर्स के साथ एफिलिएट लिंक शेयर करनी है

जब कोई आपके लिंक के द्वारा खरीदारी करता है तब आपको कमीशन मिलता है।

क्या Explurger App सुरक्षित हैं?

एक्सप्लोजर एक ऐप असली है क्योंकि इस ऐप का मालिक सोनू सूद है जो कि पॉपुलर एक्टर में से एक है।

निष्कर्ष

Explurger App एक अच्छा ऐप है जो लोग विभिन्न-विभिन्न देशों की यात्रा करने के शौकीन है उनके लिए यह ऐप अच्छा है क्योंकि स्थान खोजना और होटलों को बुक करने में यह ऐप मदद करता है। यदि आप यात्रा करने के दौरान है यह भूल जाते हैं कि आप किस समय किस क्षेत्र में गए थे उसकी जानकारी इस ऐप पर  प्राप्त कर सकते हैं

हम उम्मीद करते हैं कि आपने सीख लिया होगा कि Explurger App क्या है इन हिन्दी,  आप इस ऐप पर पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं

0Shares

Leave a comment