Fanbase App Kya Hai – दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की Fanbase App क्या है। दोस्तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो जरूर करते हैं तथा रोजाना अपने अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं और आपके पोस्ट पर लाइक भी आते हैं परंतु आप उससे कुछ भी कमा नहीं पाते हैं जैसे पैसे, जी यहां दोस्तों आज हम आपको Fanbase ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप कंटेंट अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप 100 लाइक के ₹85 भी कमा सकते हैं लेकिन आप इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं कैसे कमाना है, आज हम आपको इस लेख में बताएंगे। चलिए अब हम जानते हैं कि Fanbase App क्या हैं।
Fanbase App क्या है?
फैनबेस एक सोशल मीडिया ऐप है जिसमें लोग अपना कंटेंट फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं जब लोग उनके फोटो और वीडियो पसंद करते हैं और हार्ट बटन दबाते हैं तो उन्हें पैसे मिलते हैं। यह ऐप बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह है परंतु आपको इंस्टाग्राम में लाइक के बदले पैसे नहीं मिलते हैं परंतु इसमें ऐसा नहीं है। इसमें आपको पैसे मिलते हैं।
Fanbase App Review
App Name : Fanbase App
Company : Fanbase Social Media Inc
Ratings : 4.1✯
Fanbase App में साइन अप कैसे करें?
- सबसे पहले Fanbase App को ओपन कीजिए।
- अब कैटेगरी चुने और साइन अप करें।
- उसके बाद यूजरनाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद साइन अप करें।
- फिर अपना जन्मदिन डाले और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपका फैनबेस ऐप में अकाउंट बन जाता है।
Fanbase App में प्रोफाइल कैसे Edit करें?
इस ऐप में प्रोफाइल एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ऊपर सेटिंग का बटन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। अब आपको अपना पहला नाम, लास्ट नाम, वेबसाइट, बायो और कैटेगरी चुनने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप बडे आसानी से प्रोफाइल एडिट कर सकते है।
Fanbase App कैसे चलाते हैं?
Fanbase App का उपयोग करना बहुत ही आसान है सबसे पहले होम पेज पर आपको सर्च, प्लस, नोटिफिकेशन और प्रोफाइल का बटन दिखाई देता है।
होम पेज पर आपको आपके कंटेंट और दूसरे लोगों के कंटेंट दिखाई देते हैं यदि आप चाहें तो उन कंटेंट को लाइक या कमेंट कर सकते है। सर्च बटन पर क्लिक करके आप कोई भी व्यक्ति की प्रोफाइल या कोई फोटो और वीडियो सर्च कर सकते है।
सर्च बटन के बाद आपको प्लस का बटन दिखाई देता है यानी आप अपनी गैलरी में से कोई फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं तथा लाइक बटोर सकते है। जब लोग आपके फोटो और वीडियो को लाइक करते हैं तब आपको इसकी जानकारी नोटिफिकेशन बटन पर दिखाई देती है साथ में इनकम देखने का विकल्प भी नोटिफिकेशन बटन में मिलता है।
जब आप प्रोफाइल बटन पर क्लिक करते हैं तब आपको दो बटन ऊपर दिखाई देते हैं एक इनकम चेक करने का और दूसरा प्रोफाइल सेटिंग का, उस सेटिंग के बटन पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते है।
Fanbase App मे विडियो कैसे बनाएं?
जब आप प्लस के बटन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने वीडियो और फोटो अपलोड करने का विकल्प दिखाई देता है अब आपको वीडियो आइकन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने कैमरा खुल जाता है यदि आप चाहें तो वीडियो कैमरे से भी बना सकते है।
दोस्तों यदि आप कैमरे से वीडियो नहीं बनाना चाहते हैं तब आपको गैलरी में से वीडियो चुननी है। उसके बाद आपको वीडियो का टाइटल और # डालना हैं फिर अपलोड के बटन पर क्लिक करके वीडियो अपलोड कर देना है। आपको इस ऐप में वही फीचर दिए जाते हैं जो इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करते समय होते है।
Fanbase App से पैसे कैसे कमाए?
फैनबेस ऐप में पैसे कमाने का विकल्प केवल एक है। जब आप Fanbase App में कोई फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं यदि उस वीडियो या फोटो पर लोग हार्ट का बटन दबाते हैं तब आपको कुछ पैसे मिलते हैं जैसे 1 हार्ट का बटन दबाने पर आपको ₹85 मिलते हैं
यानी एक बटन में 100 हार्ट होते है। यदि हम बात करें कि इस ऐप में कितने बटन है तो 6 बटन है पहला बटन ₹85 का और आखिरी बटन 19000 का होता है। यदि आपकी प्रोफाइल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते है।
Fanbase App में रूम कैसे बनाए?
जब आपका Fanbase App में रूम बन जाता है और यदि उसमें लोग जुड़ जाते हैं तब आप लोगों के साथ चैट करने के अलावा पैसे भी कमा सकते हैं इसलिए फैनबेस ऐप में रूम बनाना आवश्यक है। रूम बनाने के लिए सबसे पहले आपको क्रिएट रूम बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने रूम का टाइटल रखना है।
अब आपको अपने रूम की कैटेगरी चुननी है। उसके बाद यदि आप अपने रूम को पब्लिक रखना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करना है फिर टैग लगाना है और क्रिएट बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद आपका रूम तैयार हो जाता है।
Fanbase App में Verification कैसे करें?
फैनबेस ऐप में verification करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना है उसके बाद सेटिंग बटन पर क्लिक करना है फिर Verify Account पर क्लिक करना है। अब अपना नाम, आपने इस ऐप के बारे में कहा सुना है वो डालना है और Account Category डालनी है अब अपनी Id Photo डालनी है।
उसके बाद Send बटन पर क्लिक करना है 24 घंटे के अंदर आपकी Id Verificatd हो जाएगी।
Fanbase App क्या सेफ है?
जी हां, दोस्तों Fanbase ऐप बिल्कुल सुरक्षित है और यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तथा इस ऐप की रेटिंग 4.1 है।
निष्कर्ष
वैसे देखा जाए तो Fanbase App पैसे कमाने के लिए एक अच्छा ऐप है लेकिन यदि आप इस ऐप पर काम करना चाहते हैं तो आपको फोटो पर लाइक पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह ऐप अभी तक पॉपुलर नहीं है दोस्तों आज हमने आपको बताया है कि Fanbase App क्या है। यदि आपको फैनबेस ऐप के बारे में और जानकारी प्राप्त करनी है तब आप हमें बता सकते है।