क्या दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं कि Poster Kaise Banate Hain, आज के जमाने में किसी भी चीज का पोस्टर बनाना अपने आप में कला हैं। आप बिना कला के पोस्टर नहीं बना सकते हैं लेकिन आप बिना कला के Festival Poster Maker ऐप के जरिये किसी भी चीज का पोस्टर बना सकते हैं।
इस ऐप से आप खेल, राजनीतिक, त्योहार, जन्मदिन, शादी और बिजनेस से लेकर हर महत्वपूर्ण तारीख के पोस्टर बना सकते हैं इसके अलावा आप इस ऐप में पोस्टर का वीडियो भी बना सकते हैं लेकिन उदाहरण के तौर पर हम जानेंगे कि Business Poster Kaise Banaye
Festival Poster Maker App क्या है?
फेस्टिवल पोस्टर मेकर एक ऐसा ऐप है जिससे आप खेल, राजनीतिक, त्योहार, जन्मदिन, शादी और बिजनेस के पोस्टर चुटकियों में बना सकते हैं बस आपको इस ऐप में टेम्पलेट को सेलेक्ट करके एडिट करना होता है। इसके अलावा आप इसमें वीडियो, पोस्टर, लोगो और विजिटिंग कार्ड भी बना सकते हैं।
Festival Poster Maker ऐप में Profile कैसे बनाएं?
- सबसे पहले अपना नाम डाले
- उसके बाद ईमेल और फोन नंबर डालिए
- फिर अपना एड्रेस डालिए
- अब कैटेगरी चुने और फिनिश बटन पर क्लिक करें
Festival Poster Maker ऐप कैसे चलाएं?
सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल के पास एक सर्च बार दिखाई देता है जिससे आप किसी भी पोस्टर या वीडियो टेम्पलेट सर्च कर सकते हैं।
होम पेज पर आपको ढेर सारे पोस्टर अलग-अलग कैटेगरी में पोस्टर और वीडियो टेम्पलेट दिखाई देते है और वीडियो वाले ऑप्शन में आपको वीडियो टेम्पलेट दिखाई देते हैं जिसे आप एडिट करके वीडियो पोस्टर बना सकते हैं।
वीडियो के पास आपको एक कस्टम का ऑप्शन दिखाई देता है यहाँ पर आपको ढेर सारे पोस्टर मिलते हैं जिसे आप एडिट कर सकते हैं। यहां पर आप फोटो से वीडियो, लोगो और विजिटिंग कार्ड भी बना सकते हैं।
Festival Poster Maker ऐप में पोस्टर कैसे बनाएं?
अब हम जानेंगे कि Business Poster Kaise Banaye,
मान लीजिए कि हमने बिजनेस पोस्टर बनाना है तो उसके लिए हमको सबसे पहले बिजनेस टेम्पलेट को सेलेक्ट करना होगा।
जब हम बिजनेस पोस्टर को सेलेक्ट करते हैं तब हमारे सामने ढेर अलग-अलग बिजनेस फ्रेम आ जाते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार फ्रेम को सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको फ्रेम के ऊपर वेबसाइट, ईमेल, फोन नंबर आदि बटन दिखाई देते हैं जिससे आप अपना एड्रेस, ईमेल या वेबसाइट डाल सकते हैं।
बिजनेस फ्रेम के नीचे आपको लोगो टेक्स्ट, इमेज, स्टीकर, टेक्स्ट कलर और फोंट दिखाई देते हैं इसका उपयोग आप फोटो को बेहतर एडिट करने में कर सकते हैं।
जब आपकी फोटो बन जाती है जब आप सेव बटन पर क्लिक करके फोटो को गैलरी में सेव कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मेरे दोस्तों Festival Poster Maker ऐप से कोई भी पोस्टर बना सकते हैं जैसे आप आने वाले त्योहार के भी पोस्टर बना सकते हैं। परंतु इस ऐप को दो-तीन दिन में अपडेट करना पड़ता है क्योंकि इसमें रोजाना नये पोस्टर आते रहते हैं यदि आप चाहें तो बिना अपडेट किए भी पोस्टर बना सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको Festival Poster Maker ऐप अच्छा लगा होगा।