यदि दोस्तों आप फेसबुक और व्हाट्सएप चलाते हैं और आपको स्टेटस लगाने का शौक है। आप भी चाहते हैं कि मैं दूसरे लोगों की तरह अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा सकूं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यदि आपको स्टेटस नहीं बनाना आता है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में mAst Music Status Video Maker ऐप के बारे में बताने वाले है की Mast Status App क्या है।
Mast Status App क्या है?
mAst ऐप स्टेटस बनाने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप बिना कुछ किए स्टेटस बना सकते हैं आपको केवल अपने गैलरी से वीडियो और फोटो को सेलेक्ट करना होता है। इतना करने के बाद आपका स्टेटस इस ऐप में ऑटोमेटिक ही बन जाता है इसमें आपको कोई प्रोफेशनल वीडियो एडिटर होने की जरूरत नहीं है।
Mast App से वीडियो कैसे बनाएं?
सबसे पहले mAst App को ओपन कीजिए, उसके बाद आपके सामने ढेर सारे वीडियो टेम्पलेट दिखाई देते हैं उन ढेर सारे वीडियो टेम्पलेट में से आपको कोई एक टेम्पलेट सिलेक्ट करना है। होम स्क्रीन पर आपको ढेर सारी कैटेगरी दिखाई देती है जैसे मदर डे, लव, जन्मदिन, एनिवर्सरी, फैमिली, दुख, दोस्त, एटीट्यूड, प्रकृति और भगवान आदि।
जब आप वीडियो टेम्पलेट पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, इसमें आपको एक यूज बटन दिखाई देता है उस पर आपको क्लिक करना है। फिर आपको फोटो को सेलेक्ट करना है और कंफर्म बटन पर क्लिक करना है फिर आपको म्यूजिक सेलेक्ट करना है।
अब आपको एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करना है। ऑटोमेटिक आपकी वीडियो बननी शुरू हो जाएगी, जैसे ही आपकी वीडियो बन जाए, तब आप वीडियो को सेव कर सकते है।
Mast App में कौनसी भाषाएं उपलब्ध है?
इस ऐप में 9 भाषाएं उपलब्ध है जैसे- हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड, मराठी, गुजराती, बंगाली और पंजाबी भाषाएं उपलब्ध है।
क्या मस्त ऐप सुरक्षित है?
हां बिल्कुल, मस्त ऐप सुरक्षित है क्योंकि प्ले स्टोर पर लोगों ने 4 लाख लोगों ने समीक्षा की है जो कि बड़ी बात है इसलिए यह ऐप सुरक्षित है।
निष्कर्ष
जैसा कि आपको पता है mAst app Video Maker ऐप है ओर इसका इस्तेमाल सभी लोग करते है। कुल मिलाकर यह ऐप उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन लोगों को वीडियो का क भी नहीं आता है। हमें तो इस ऐप की यह खास बात लगी कि इसमें इतने ऑप्शन नहीं है कि आप उन ऑप्शन को देखकर चकरा जाएं, केवल आपको वीडियो का टेम्पलेट ही सेलेक्ट करना है और वीडियो तो अपने आप बन जाती है।
यदि आप mAst app के बारे में ओर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है।