Mivo App Kya Hai और इस ऐप से किसी का फेस चेंज कैसे करें

Mivo App Kya Hai : क्या दोस्तों आप भी फोटो और वीडियो में चेहरा बदलने वाला Mivo App खोज रहे हैं क्योंकि हर किसी को एक बेहतरीन ऑटोमैटिक वीडियो मेकर ऐप की जरूरत होती है और मिवो भी उसी तरह का ऐप है।

मिवो ऐप में ऐसे बहुत से फीचर है जिसकी मदद से आप फोटो से विडियो बना सकते है और किसी दूसरे की वीडियो में अपना चेहरा लगा सकते हैं इसलिए इसे Mivo App Face Changer कहते है। चलिए अब हम जानते हैं कि Mivo App Kya Hai

Mivo App क्या है? 

मिवो एक फेस चेंजर ऐप है जो किसी भी वीडियो में पात्रों का चेहरा बदल देता है यानी यह ऐप ऑटोमेटिक लड़की और लड़के का चेहरा आपस में बदल देता है। आप चाहें तो किसी दूसरे के चेहरे पर अपना चेहरा लगा सकते हैं यह ऐप अपने आप उस वीडियो में चेहरा बदल देता है बस आपको टेम्पलेट सेलेक्ट करने की जरूरत होती है।

Mivo App Review

App Name : Mivo App

Company : Mivo Studio

Ratings : 4.2

Mivo App कैसे चलाते हैं? 

जब आप Mivo App को पहली बार ओपन करते हैं तब आपके सामने ढेर सारे वीडियो टेम्पलेट दिखाई देते हैं वे सभी टेम्पलेट कैटेगरी में होते हैं जैसे रील, फनी, एटीट्यूड, न्यू, हॉट, ट्रेंडिंग और मैजिक चेंज आदि बहुत सी कैटेगरी दिखाई देती है।

ऊपर आपको एक प्रोफाइल का बटन दिखाई देता है जिसमें आप क्रिएट किए गए स्टोरी देख सकते है। वीडियो बनाने के लिए आपको कोई एक टेम्पलेट सिलेक्ट करना है उसके बाद उस टेम्पलेट का उपयोग करना है आप इस ऐप में बोलने वाली फोटो भी बना सकते है।

Mivo App में विडियो कैसे बनाएं? 

Mivo App में वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको मनपसंद वीडियो टेम्पलेट का चयन करना है उसके बाद यूज़ बटन पर क्लिक करना है फिर आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाती है उसमें से आपको कोई फोटो सेलेक्ट करनी है।

Mivo App Kya Hai

फोटो को चुनते ही आपकी वीडियो बनना शुरू हो जाती है यदि आप चाहें तो उस फोटो को एडिट भी कर सकते हैं उसमें म्यूजिक लगा सकते हैं या फिर कलर चेंज कर सकते है। वीडियो बनने के बाद आप उस वीडियो को शेयर भी कर सकते है।

क्या Mivo App सुरक्षित है? 

मिवो ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस ऐप की 4.2 रेटिंग है इसलिए यह सुरक्षित है।

निष्कर्ष

वीडियो बनाने के मामले में Mivo App अच्छा है लेकिन जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो इसे खुलने में 1 या 2 मिनट का समय लग जाता है अगर आपका इंटरनेट अच्छा है तो यह ऐप सेकेंडों में खुल जाता है। कुल मिलाकर Mivo App से आप बोलने वाली फोटो, फोटो से वीडियो और रील जैसे कई वीडियो बना सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आज आपको पता चल गया होगा कि Mivo App Kya Hai, अगर आप ऐसी और जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

 

0Shares

Leave a comment