Noizz App कैसे Use करें हैं और फोटो से वीडियो बनाएं

यदि दोस्तों आप व्हाट्सएप के लिए स्टेटस और इंस्टाग्राम के लिए डिप्टी बनाते हैं तब आपको यह जानना जरूरी हो जाता है कि Noizz App कैसे Use करें क्योंकि नॉइज़ ऐप का इस्तेमाल कर आप सोशल मीडिया के लिए वीडियो चुटकी में बना सकते है। इस ऐप में आपको वीडियो एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह ऐप अपने आप वीडियो बना देता है।

बस आपको अपनी गैलरी में से टेम्पलेट और फोटो चुनने की आवश्यकता होती है। चलिए अब हम जानते हैं कि फोटो से वीडियो बनाने वाला Noizz App क्या है

Noizz App क्या है? 

नॉइज़ ऐप एक वीडियो बनाने वाला शानदार ऐप है यह ऐप वीडियो को अपने आप बनाता है। बस आपको अपनी गैलरी में से फोटो और वीडियो का चयन करना होता है यानी इसमें लव और बर्थडे जैसे बहुत सारे टेम्पलेट होते हैं जिन्हें आपको सेलेक्ट करना होता है सिलेक्ट करने के बाद यह है अपने आप उस वीडियो को बना देता है।

Noizz App में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं? 

Noizz App में फोटो से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको Noizz App को ओपन करना है उसके बाद आपके सामने ढेर सारे वीडियो टेम्पलेट दिखाई देते हैं जैसे बर्थडे, मैजिकल, मदर डे, फनी, लव और मैजिक कैट आदि।

Noizz App कैसे Use करें

सबसे पहले आपको वीडियो टेम्पलेट को सेलेक्ट करना है उसके बाद मेक वीडियो पर आपको क्लिक करना है। फिर अपनी गैलरी में से फोटो को सेलेक्ट करना है आपको फिर से मेक वीडियो पर क्लिक करना है तब आपकी वीडियो बन जाएगी और अपने आप गैलरी में सेव हो जाएगी।

Noizz App के बेहतरीन Features

यदि हम नॉइज़ ऐप के फीचर के बारे में बात करें तो इस ऐप के बहुत सारे पिक्चर है जैसे – नए त्योहारों पर नए वीडियो टेम्पलेट अपने आप आ जाते हैं लेकिन मुख्य तो दो फीचर है मैजिक वीडियो और पिक्चर वीडियो,

Noizz App कैसे Use करें

Magic Video

मैजिक वीडियो ऑप्शन में आप टेम्पलेट में वीडियो जोड़कर वीडियो बना सकते है। बस आपको मेक वीडियो पर क्लिक करना है और गैलरी में से वीडियो को सेलेक्ट करना है फिर आपको वीडियो को क्रॉप करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है अब यहां पर आप वीडियो में चाहे तो फोटो, स्टिकर और म्यूज़िक जोड़ सकते हैं फिर वीडियो को सेव कर सकते है।

Magic Picture

मैजिक पिक्चर में आप किसी टेम्पलेट पर अपनी फोटो लगा सकते है। यानी आपको इस ऑप्शन में वायरल फोटो टेम्पलेट मिलते हैं जिससे आप अपनी फोटो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं क्योंकि आपको यहां पर स्टीकर और बैकग्राउंड मिलते है।

निष्कर्ष

यदि दोस्तों आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटर नहीं है तब Noizz App आपके लिए बेहतर है क्योंकि आप इसमें बिना वीडियो एडिट किए वीडियो बना सकते हैं बस आपको टेम्पलेट और फोटो सेलेक्ट करने की जरूरत होती है। अब आपने पूरी तरह से जान लिया है कि Noizz App कैसे Use करें।

यदि आपको इस ऐप से संबंधित और जानकारी प्राप्त करनी है तब आप कमेंट में पूछ सकते हैं और  मजेदार एप्स को जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

0Shares

Leave a comment