Pepul App Kya Hai – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि पेपुल ऐप क्या है यदि आप भी सोशल मीडिया एप्स का उपयोग करते हैं परंतु उन एप्स की मदद से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं तब आपको एक बार पेपुल ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।
आज हम आपको इस आर्टिकल में Pepul App के बारे में जानकारी देंगे कि Pepul App क्या है और इसमें अकाउंट कैसे बनाएं।
Pepul App क्या है?
पेपुल एक सोशल ऐप है जहां पर आप वायरल वीडियो और तस्वीरें देख सकते हैं। यहां आप दुनिया के हर कोने में वायरल फनी वीडियो देख सकते हैं, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं और इस ऐप में अपना कंटेंट डालकर पैसे भी कमा सकते हैं। जब आपके पोस्ट पर लाइक आते हैं तब आपको पेपुल कॉइन मिलते हैं यानी 100 पेपुल कॉइन का ₹1 बनता है।
Pepul App Review
App Name : Pepul App, Social Media from India
Company : Pepul Tech Private Limited
Ratings : 4.6✯
Pepul App में साइन अप कैसे करें?
- सबसे पहले Pepul App ओपन करे।
- अब अपना मोबाइल नंबर और आपके फोन पर आई OTP डालिए।
- फिर प्रोफाइल इमेज, अपना नाम और यूजर नेम डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कीजिए।
- अब मेल और फीमेल में एक विकल्प को चुनें, फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपनी दिलचस्पी के अनुसार 4 कैटेगरी चुने और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका Pepul App में अकाउंट बन गया है अब आप पेपुल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Pepul App में Bluetick कैसे प्राप्त करें?
पेपुल ऐप में ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Get Verify Badge बटन पर क्लिक करना है। आप आधार कार्ड के मदद से इस ऐप में वेरीफाई ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको अपना नाम और आधार कार्ड का नंबर डालना है। फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उसको डालने के बाद आप इस ऐप में Verified Badge प्राप्त कर सकते हैं।
Pepul App का इस्तेमाल कैसे करें?
Pepul App को चलाना बहुत ही आसान है जब आप इस ऐप को पहली बार ओपन करते हैं तब आपके सामने 5 विकल्प होम, फ्रेंड, वीडियो, नोटिफिकेशन और चैट के दिखाई देते हैं। चलिए अब हम विकल्प के बारे में एक-एक कर जानते हैं।
Home
सबसे पहला बटन आपको होम का दिखाई देता है इस विकल्प में आपको शॉर्ट वीडियो दिखाई देते हैं। आप कोई भी शार्ट वीडियो इस होम में देख सकते हैं होम में आपको वीडियो और फोटो डालने का विकल्प मिलता है।
Friends
जब आप फ्रेंड बटन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने आपके दोस्त की प्रोफाइल दिखाई देती है यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं और आपके फ्रेंड नहीं है तब आपको फ्रेंड नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन जब आपके दोस्त इस ऐप से जुड़ते हैं तब आपको उनकी प्रोफाइल यहां दिखाई देते हैं।
Video
वीडियो के विकल्प में आपको बड़ी-बड़ी वीडियो दिखाई देती है जैसे 1 मिनट से लेकर 15 मिनट तक, इस बटन पर क्लिक करके आप अपनी मनपसंद कैटेगरी जैसे भोजन, खेल, मनोरंजन, कॉमेडी, फाइनेंस, लाइफस्टाइल और बिजनेस की वीडियो देख सकते हैं। यह विकल्प बिल्कुल यूट्यूब की तरह है इस ऑप्शन में ढेर सारे क्रिएटर वीडियो बनाते हैं। आप यूट्यूब की तरह चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
Notifications
जब आप Pepul App पर पहली फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो उसकी जानकारी आपको इस नोटिफिकेशन विकल्प में मिलती हैं जब आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर लाइक आता है या कमेंट आता है तब आप उनकी जानकारी इस ऑप्शन में देख सकते हैं।
Pepul Chat
जब आपके इस ऐप पर मित्र बन जाते हैं तब आप मित्रों से चैट कर सकते हैं। इस ऑप्शन में आप अपने दोस्तों का ग्रुप भी बना सकते हैं तथा उनसे बातें कर सकते हैं।
Pepul App में वीडियो कैसे बनाएं?
दोस्तों पेपुल ऐप में आपको वीडियो बनाने का बटन सामने नहीं दिखाई देता है लेकिन जब आप होम बटन पर क्लिक करते हैं तब आपको पोस्ट करने का ऑप्शन दिखाई देता हैं। आप जिन लोगों की वीडियो देख रहे हैं उसी में आपको एक हरे रंग का क्रिएट का बटन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
जब आप इस बटन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और स्टोरी का विकल्प दिखाई देता है। आपको इन विकल्प में से वीडियो के बटन पर क्लिक करना है और अपनी गैलरी में से एक शॉर्ट वीडियो का चयन करना है। उसके बाद आपको उस वीडियो का टाइटल और # देना है फिर उस वीडियो को अपलोड करना है। इस प्रकार आप Pepul App में वीडियो बना सकते है।
Pepul App से पैसे कैसे कमाए?
जैसा कि हमने आपको बताया है कि आपको Pepul App से पैसे कमाने के लिए कंटेंट डाल सकते हैं जैसे वीडियो और फोटो, जब आपके वीडियो पर लाइक और कमेंट आते हैं तब आपको पेपुल कॉइन मिलते है। 100 पेपुल कॉइन 1 रुपए के बराबर होते है। जब आप 100 रुपए कमा लेते हैं तब आप इस ऐप से पैसे निकाल सकते है।
#1 Refer करके पैसे कमाये
यदि आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं अगर वे लोग आपके लिंक के द्वारा इस ऐप में ज्वाइन होते है तब आपको पेपुल कॉइन मिलते है। पेपुल कॉइन को आप यूपीआई आईडी या बैंक द्वारा निकाल सकते हैं या फिर आप पेपुल कॉइन से कुछ सामान भी खरीद सकते है।
#2 Quizz में भाग लेकर पैसे कमाये
जब आप इस ऐप में वीडियो बटन पर क्लिक करते है तब आपको ऊपर Quizz का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें ज्वाइन होकर, सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष
अब आपको पता चल गया होगा कि Pepul App क्या है। लोग Pepul App में फोटो और वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमाते है। साथ ही आप इस ऐप में खाली समय में वीडियो भी देख सकते है। यदि आपको Pepul App के बारे में और जानकारी प्राप्त करनी है तब आप हमें बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्दी देंगे।