PNB Mpassbook App कया है – यदि आप पीएनबी बैंक में अपना बैलेंस जानना चाहते हैं तो आपको पहले पीएनबी एमपीपासबुक ऐप यूज करना आना चाहिए। तब जाकर आप अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं। आज के जमाने में हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में अनपढ़ महिलाएं या पुरुष अपने बैंक का बैलेंस जानने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाते हैं इसमें उनका बहुत समय जाता है, इसलिए जरूरी समय बचाने के लिए आप PNB Mpassbook App का इस्तेमाल करके अपना बैंक का बैलेंस जान सकते हैं।

यदि आप इस ऐप की मदद से अपने बैंक का बैलेंस जानना चाहते हैं तो आपका पीएनबी बैंक में अकाउंट खुला होना चाहिए।
PNB Mpassbook App कया है?
पीएनबी एमपीपासबुक एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप पीएनबी बैंक का बैलेंस आसानी से जान सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं, जो महिलाएं और पुरुष बैंक में नहीं जा सकते हैं वह इस ऐप के जरिए अपना बैंक में पढ़ा बैलेंस जान सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इस ऐप के जरिए यह भी पता कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितने पैसे आए हैं और कितने काटे गए हैं।
PNB Mpassbook App Use कैसे करें?
यह ऐप प्ले स्टोर पर PNB Mpassbook App के नाम से उपलब्ध है यह ऐप आपके फोन में पहले से उपलब्ध है तो बहुत बढ़िया। सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना है अब आपको hindi/english भाषा का चयन करना है और आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको कस्टमर आईडी डालनी है नियम और शर्तें स्वीकार करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके बैंक पासबुक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को आपको डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। अब आपको Mpin Pin सेट करने को बोलेगा। आप 4 अंकों का कोई भी पेन सेट कर सकते हैं, बस आपको वह पिन याद रहना चाहिए। फिर आपको कंफर्म पिन करना है और उसके बाद नेक्स्ट क्लिक करना है।
उसके बाद एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको फिर से पिन डालने के लिए कहेगा, आपको उसमें वह पिन डालनी है जो आपने अभी पिन डाली थी। अब आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको आपका बैलेंस दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है यहां पर आप तारीख के अनुसार बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यहां पर आपको 10 ट्रांजैक्शन देखने को मिलेंगे। जब आप मिनी स्टेटमेंट पर क्लिक करते हैं तब आप बैलेंस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Information Menu
Pnb Mpassbook Apk के menu ऑप्शन में आपको ढेर सारे बटन दिखाई देते हैं जैसे लॉग आउट, भाषा, फॉरगेट पिन और स्टेटमेंट आदि। इन ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप इस ऐप के बारे में ओर जान सकते हैं।
PNB Mpassbook Customer Id कया है?
अब यहां पर लोग घबरा जाते हैं कि PNB Mpassbook Customer Id हम कहां से लाएं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी पीएनबी पासबुक पर कस्टमर आईडी या यूजर आईडी मिलेगी, उस कस्टमर आईडी को आपको डालना है यूजर आईडी और कस्टमर आईडी एक ही चीज होती है।
PNB Mpassbook App मे PDF कैसे खोले?
आपको इस ऐप के पहले पेज पर एक ऐसा एरो दिखाई देगा।जैसा की इमेज में दिखाया गया है उस पर क्लिक करना है और आपके फोन में यह पीडीएफ आ जाएगी उस पीडीएफ पर आपको क्लिक करना है उस पीडीएफ में आपके बैलेंस की सारी जानकारी होगी।
PNB Passbook App से पैसे कैसे निकाले?
बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या हम पीएनबी पासबुक ऐप से पैसे निकाल सकते हैं, बिल्कुल नहीं, आप इस ऐप के जरिए केवल बैलेंस चेक कर सकते हैं ना कि निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष
यदि आपका अकाउंट पीएनबी बैंक में है तब यह ऐप आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपना समय बचा सकते हैं। इस ऐप को चलाना बहुत आसान है यदि आपका PNB Mpassbook Customer Id से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्दी देने का प्रयास करेंगे।
PNB Mpassbook App से संबंधित FAQ
PNB Mpassbook App Not Working
यदि आपके फोन में PNB Mpassbook ऐप नहीं चल रहा है तब आप इस ऐप को अपडेट कर सकते हैं
Is PNB Mpassbook Safe
जी हां, पीएनबी पासबुक एप बिल्कुल सुरक्षित है इस ऐप पर 13 लाख से ज्यादा लोगों ने समीक्षा की है जिससे आप समझ सकते हैं कि यह एक कितना भरोसेमंद है