PublicVibe App Kya Hai – यदि दोस्तों आपको भी टीवी पर न्यूज़ देखने का शौक़ है और आप घर के बाहर या ऑफिस में टीवी पर न्यूज़ नहीं देख पाते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको PublicVibe App के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने आस-पास के क्षेत्र की खबर फोन के अंदर ही देख सकते हैं।
चलिए अब हम बिना किसी देरी किये पब्लिकवाइब ऐप के बारे में जानते हैं कि PublicVibe App क्या है और इसे कैसे चलाएं।
PublicVibe App क्या है?
पब्लिकवाइब एक न्यूज़ ऐप है जो आपको आपके आसपास क्षेत्र की होने वाली घटनाओं के बारे में खबर देता हैं। जब आप पहली बार अपने क्षेत्र की लोकेशन सेट करते हैं तब ऐप आपको आपके क्षेत्र की खबर नोटिफिकेशन के द्वारा देता हैं। इतना ही नहीं आप इसमें खुद भी खबर लिख सकते हैं और अपनी जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
PublicVibe App Review
App Name : PublicVibe App
Company : Eterno Infotech
Ratings : 4.1✯
PublicVibe App साइन अप कैसे करें?
दोस्तों पब्लिकवाइब ऐप में आपको साइन अप करने के लिए तीन ऑप्शन मिलते हैं पहला मोबाइल नंबर, दूसरा गूगल अकाउंट और तीसरा फेसबुक, यदि आप चाहे तो अपना मनपसंद साइन अप करने का तरीका चुन सकते हैं।
- सबसे पहले पब्लिकवाइब ऐप ओपन कीजिए।
- उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए।
- अब मोबाइल से साइन अप पर क्लिक करें।
- फिर मोबाइल नंबर और ओटीपी डालिए।
अब आपका PublicVibe App में अकाउंट बन जाएगा।
PublicVibe App में प्रोफाइल कैसे Edit करे?
पब्लिक वाइब ऐप में प्रोफाइल एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे प्रोफाइल फोटो, नाम, यूजरनाम, स्थान व्यवसाय, जन्मतिथि, ईमेल, ब्लड ग्रुप और लिंग आदि, डिटेल भरने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है।
PublicVibe App में रिपोर्टर कैसे बने?
रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको रिपोर्टर बने बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको कुछ डिटेल भरनी है जैसे- अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, सिटी और अनुभव आदि, अब आपको submit बटन पर क्लिक करना है
फिर आपकी प्रोफाइल रिव्यु में चली जाएगी और कुछ घंटों के बाद पब्लिक वाइब ऐप की तरफ से रिप्लाई आएगा कि आप रिपोर्टर बन चुके हैं अब आप पोस्ट डालना शुरू कर सकते है।
PublicVibe App कैसे चलाते हैं?
दोस्तों जब आप पहली बार पब्लिक वाइब ऐप ओपन करते हैं तब आपको लोकेशन और भाषा चुनने को कहता है फिर जाकर होम पेज ओपन होता है। होम पेज में आपको खबर वीडियो के रूप में दिखाई देती है। होम पेज पर आपको चार ऑप्शन नियर बाय, शॉर्ट, डिस्कवर और फॉलोइंग दिखाई देते है।
Nearby
इस विकल्प में आपको आपके आसपास क्षेत्र की खबरें वीडियो के रूप में दिखाई देती है ताकि आप अपने आसपास होने वाली घटनाओं के बारे में जा सके।
Shorts
शॉर्ट विकल्प में आपको राजनीतिक, स्वास्थ्य, जीवन-शैली, बिजनेस, नौकरी और खेल जैसी बहुत सी वीडियो दिखाई देती है। ताकि आप लंबी खबर से बोर नहीं हो सके।
Discover
डिस्कवर विकल्प में बड़े लोगों की प्रोफाइल दिखाई देती है और साथ में डीजल, पेट्रोल, सोने और सब्जी के भाव भी दिखाई देते है।
Following
फॉलोइंग में आपने जिन रिपोर्टर लोगों को फॉलो किया है वह रिपोर्टर दिखाई देते है। ताकि आप उन लोगों से खबर जल्दी जान सके।
PublicVibe App पर खबर खुद कैसे लिखे?
सबसे पहले आपको होम पेज पर एक पेंसिल का आइकन दिखाई देता है जिस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसमें वीडियो, नौकरी, इवेंट, न्यूज़, और पोल जैसे विकल्प दिखाई देते हैं आपको अपनी मनपसंद के अनुसार इन विकल्प में से कोई एक चुनना है।
मान लीजिए कि आपने न्यूज़ को चुना है अब आपको न्यूज़ का टाइटल रखना है अब फोटो, स्थान कैटेगरी और टैग डालना है फिर पब्लिश बटन पर क्लिक कर देना है अब आपकी पोस्ट पब्लिश हो जाएगी।
PublicVibe App में भाषा कैसे बदले?
भाषा बदलने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक App Language का विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना है। फिर आपके सामने 9 भाषाएं दिखाई देगी जैसे- इंग्लिश, हिंद, गुजरात, बंगाल, तमिल और मराठी, अब आपको अपनी मनपसंद अनुसार इन भाषाओं में से किसी एक को चुनना है।
PublicVibe App में Autoplay कैसे बंद करें?
दोस्तों Autoplay का मतलब होता है कि कोई भी वीडियो अपने आप चल जाती है जब आप इस ऐप को खोलते हैं तब वीडियो अपने आप चलने लग जाती हैं इससे आपका डाटा खत्म हो सकता है।
इसलिए आपको Autoplay बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल में आना है फिर Autoplay पर क्लिक करना है और नेवर ऑप्शन को चुनना है। इससे ऑटोमेटिक वीडियो चलना बंद हो जाएगी।
PublicVibe में पुश नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
प्रोफाइल में आपको एक पुश नोटिफिकेशन का बटन दिखाई देता है जो हरे रंग में दिखाई देता है बस आपको उस बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपकी समस्या हल जाएगी।
क्या PublicVibe App सुरक्षित है?
जी हां, PublicVibe App सुरक्षित है क्योंकि इस ऐप को Eterno Infotech कंपनी ने बनाया है और यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
निष्कर्ष
पब्लिक वाइब एक शानदार ऐप है जो आपको आपके लोकल एरिया की खबर देता है बिना टीवी के आप इस ऐप से खबर देख सकते है। आज आपने जान लिया होगा कि PublicVibe App क्या है यदि आपको इस ऐप के बारे में और जानना है तो आप हमें बता सकते है।