Punjab Educare App कया है इससे Online शिक्षा कैसे पाएं

Join Telegram Channel

दोस्तों Punjab Educare App शिक्षा का ऐसा मंच बन गया है जो बच्चों को फ्री में शिक्षा उपलब्ध कराने का काम करता है। वर्तमान में ढेर सारे बच्चे इस ऐप से जुड़ने लगे हैं क्योंकि बच्चों को यहां पर फ्री में शिक्षा मिल जाती है साथ में एग्जाम से संबंधित जानकारी भी मिलती है, जो बच्चे अपने खाली समय में उचित अध्ययन करना चाहते हैं तो Punjab Educare App बिल्कुल सही है।

आज हम आपको Punjab Educare App से संबंधित सारी जानकारी देंगे कि इस ऐप में क्या-क्या उपलब्ध है जो आपके लिए जरूरी है। चलिए अब हम जानते हैं कि Punjab Educare App क्या है।

Punjab Educare App कया है? 

Punjab Educare App एक ऐसा ऐप है जो आपको फ्री में अध्ययन कराता है इससे ऐप में आपको ढेर सारे सब्जेक्ट मिल जाते हैं। Punjab Educare App में आपको एलकेजी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक की क्लासे मिल जाती हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको सम्मार्ट स्कूल, एक्टिविटी पोस्टर, कंपटीशन एग्जाम, जीके बूस्टर और एग्जाम डेट जैसे बहुत से पिक्चर मिल जाते हैं।

Punjab Educare App की सर्वश्रेष्ठ विशेषताएं

  • सबसे पहली विशेषता कि यह ऐप बिल्कुल फ्री है।
  • यह ऐप उपयोग करने में आसान है।
  • Punjab Educare App अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में उपलब्ध है।

Punjab Educare App में कया उपलब्ध है

  • Student Corner
  • Teachers’ Station
  • Evaluation
  • Pseb Syllabus
  • Date Sheet
  • E-Textbooks
  • Great Scientists
  • G. K. Booster
  • Competition Exams
  • Mashaal
  • Word of the day
  • Uddan Sheet
  • NMMS
  • NTSE
  • Nas & Pas
  • Activity Poster
  • Smart Schools
  • Learning Outcome
  • Key Activity
  • E-Prospectus
  • Media Coverage
See also  जय श्री राम Stylish Name कैसे बनाएं?

Punjab Educare App कैसे Use करें?

Punjab Educare App

Student Corner

स्टूडेंट कार्नर में आपको प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की कक्षाएं मिलती है यानी आपको इसमें अपनी कक्षा का चयन करना है। मान लीजिए कि मैंने सातवीं कक्षा को सेलेक्ट किया है अब मेरे सामने ढेर सारे सब्जेक्ट ओपन हो जाएंगे जैसे हिंदी, साइंस, इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस, सोशल साइंस और पंजाबी आदि।

यहां पर आपको सिलेबस, सैंपल पेपर, टेक्स्ट बुक, सलूशन, वीडियो मटेरियल, ऑनलाइन कविज और साप्ताहिक रविजन अभी ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

Teachers’ Station

इस ऑप्शन में भी आपको प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की कक्षाएं मिलती हैं। इस विकल्प को अध्यापक का स्टेशन का जाता है यानी इसमें आपका अध्यापक आपको विषय के बारे में समझाता हैं।

G. K. Booster

G. K. Booster विकल्प आपके दिमाग को तेज करने में मदद करता है यानी इस दिक्कत अपने आपको ढेर सारे जीके मिल जाते हैं जिसे पढ़कर आप अपने दिमाग की क्षमता को और बढ़ा सकते हैं जी के तीन भाषाओं में उपलब्ध है इंग्लिश हिंदी और पंजाबी आदि।

निष्कर्ष

यदि दोस्तों आप एलकेजी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थी हैं तो आपके लिए Punjab Educare App बहुत अच्छा है क्योंकि यह ऐप आपको बिल्कुल फ्री में शिक्षा देता हैं। यदि आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको इस ऐप से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देंगे।

 

Share Post

Leave a comment