Video To Mp3 Converter App क्या है?

Join Telegram Channel

क्या दोस्तों आप भी Video To Mp3 Converter Apk खोज रहे हैं जिसमें आप किसी भी वीडियो को MP3 में बदल सके, वैसे तो गूगल पर ऐसे ऑनलाइन टूल उपलब्ध है जिसकी मदद से आप वीडियो को MP3 में बदल सकते है परन्तु ऐसे बहुत से एंड्राइड उपयोगकर्ता है जो प्रतिदिन यूट्यूब चलाते हैं और उनको अपने मोबाइल में एक ऐसा ऐप चाहिए जो वीडियो को ऑडियो में बदल सके।

ठीक उसी तरह Video To Mp3 Converter एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको वीडियो कटर, ऑडियो कटर और वीडियो टू ऑडियो कनवर्टर मिलते है।

Video To Mp3 Converter App क्या है?

वीडियो टू MP3 कनवर्टर ऐप कमाल का ऐप है जो चुटकियों में आपकी वीडियो को MP3 में बदल सकता है। इस ऐप में आपको होम स्क्रीन पर ऐसे तीन ऑप्शन वीडियो कटर, ऑडियो कटर और वीडियो टू ऑडियो कनवर्टर दिखाई देते हैं जो आपके लिए आवश्यक है।

Video To Mp3 Converter App इस्तेमाल कैसे करें? 

Audio Cutter

सबसे पहले आपको ऑडियो कटर का ऑप्शन दिखाई देता है आप किसी भी गीत या ऑडियो को कट कर सकते है। ऑडियो कट करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और अब आपके सामने ढेर सारे आपके मोबाइल में सेव किए हुए गीत या ऑडियो आ जाते हैं और उन ऑडियो में आपको एक को सेलेक्ट करना है।

अब आपके सामने एक क्रॉप का ऑप्शन दिखाई देता है जिसकी मदद से आप ऑडियो को दाएं और बाएं से काट सकते है। ऑडियो को काट देने पर आपको सेव बटन पर क्लिक करना है और आप का कटा हुआ ऑडियो गैलरी में सेव हो जाएगा।

See also  Photo Resizer ऐप में फोटो रीसाइज़र कैसे करें?

Video Cutter

वीडियो कटर का नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे कि वीडियो कटर का उपयोग किसके लिए किया जाता है जी हां, जब आप वीडियो कटर पर क्लिक करते हैं तब आपको वीडियो को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता है आपको वीडियो को सेलेक्ट करना है अब आपको यहां पर क्रॉप का बटन दिखाई देता है जिसकी मदद से आप वीडियो को बाएं और दाएं से कट कर सकते है।

Video To Mp3 Converter Apk

 

यदि आप क्रॉप ऑप्शन का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तब आप प्लस और माइनस का उपयोग कर सकते है। जब आपकी वीडियो पूरी तरह से तैयार हो जाती है तब आपको कट ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करने पर आपकी वीडियो गैलरी में सेव हो जाती है।

Video To Audio

अब बात आती है वीडियो को ऑडियो में कैसे बदल सकते हैं उसके लिए आपको वीडियो टू ऑडियो बटन पर क्लिक करना है और कोई एक वीडियो अपनी गैलरी में से सेलेक्ट करनी है जिसको आप ऑडियो में बदलना चाहते है। यहां पर आपको दो ओर ऑप्शन दिखाई देते हैं फॉर्मेट बिट रेट, 

Video To Mp3 Converter Apk

जहां पर आप वीडियो को ऑडियो में बदलना चाहते हैं वहां से आपको क्रॉप ऑप्शन का उपयोग करना है इतना करने के पश्चात आपको कन्वर्ट बटन पर क्लिक करना है और आपकी वीडियो ऑडियो में बदल जाती है।

निष्कर्ष

Video To Mp3 Converter Apk कमाल का ऐप है इस ऐप का इस्तेमाल करके हमने वीडियो को ऑडियो में चुटकियों में बदल दिया। अब हमको वीडियो को ऑडियो में बदलने के लिए सर्च करने की जरूरत नहीं है आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप चलाने में बहुत आसान है। यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल है तब आप हमसे पूछ सकते है।

Share Post

Leave a comment